उरई | जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने नगरीय निकाय चुनाव 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत मंगलवार को तहसील जालौन में हो रहे नामांकन के दौरान निरीक्षण कर निर्वाचन नामांकन प्रक्रिया व चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि नामांकन स्थल पर अनाधिकृत लोगों के प्रवेश को कड़ाई से रोकने और किसी भी प्रकार की असुविधा पैदा न हो इसके लिए निर्देशित किया गया। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने तथा माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नामांकन समय से और निर्वाचन नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।







Leave a comment