उरई।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के धंतौली गांव में 8 बहिनों के बीच अकेला भाई जहरीले कीड़े के काटने से अकाल मौत का शिकार हो गया जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया।
धंतौली निवासी दयाराम के यहां 8 बेटियों के बीच एक बेटा हुआ था जिसे पूरे परिवार का बेहद लाड़ दुलार मिला हुआ था। लड़के का नाम ऋषिकेश (8 वर्ष) था। आज वह अपने घर में खेल रहा था इस दौरान मिट्टी के घरौंदे के पास पहुंचा जहां किसी जहरीले कीड़े ने उसे काट लिया। इसकी पीड़ा से उसकी चीख निकल गयी तो परिजन दौड़े हुये आये और उसे उठाकर आनन फानन में अस्पताल ले गये लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसकी इस तरह मौत से पूरा घर सन्न रह गया। पिता, बहिनें बुरी तरह विलाप करने लगे। सदमे से उनका बुरा हाल हो गया।

Leave a comment