सिरसाकलार-उरई।
ब्लाॅक कुठौंद के प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय जहटौली में शिक्षक अभिभावक बैठक आयोजित हुयी जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की मां से बात करके शिक्षा की गुणवत्ता के बारे में पूंछा। इस दौरान विद्यालय की जर्जर इमारत व ऊपर से निकली 11 हजार वोल्टेज की विद्युत लाइन की शिकायत हुयी।
खंड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र उत्तम ने अभिभावकों की बैठक में बच्चों के बारे में एक एक करके जानकारी ली। पूंछा की विद्यालय से होमवर्क मिलता है कि नहीं। अभिभावकों को शिक्षा के स्तर में सुधार के लिये प्रयासों और प्रयोगों के बारे में बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शमीम अख्तर शेख ने कहा कि बच्चों की बेहतर शिक्षा में माताओं का योगदान महत्वपूर्ण है। मीटिंग में आये ग्राम पंचायत अधिकारी मोहित सचान ने कहा कि विद्यालय का भवन इतना जर्जर है कि इसमें बच्चों का बैठना खतरे से खाली नहीं है। विद्यालय के 3 एकल कक्षों में फर्श पर टायल्स लगवाने को लेकर कहा गया जिसमें प्रधान योगेश चौरसिया ने सहमति जताई। आगनवाडी भवन का मुद्दा उठा जो अभी भी अपूर्ण है। शौचालय पीछे से नहीं खुला है। बाद में खंड शिक्षा अधिकारी ने दोनों विद्यालयों के शिक्षकों की जानकारी ली और उपस्थित छात्रों की संख्या व उनके मिडडे मील को चेक किया। दोनों विद्यालयों में नामांकन के साथ साथ निपुण लक्ष्य को पूरा करते हुये बच्चों की शिक्षा पर पूरा फोकस किया। अभिभावकों में गुड्डी, रेखा, अभिलाषा, गायत्री, मंजू, पिंटू, विकास, रामबेटी आदि उपस्थित रहे।







Leave a comment