उरई।
करमेर रोड पर बनाये गये रेलवे अंडर पास में जल निकासी की व्यवस्था न होने से जलभराव के कारण लोगों के आने जाने में समस्या पैदा हो गयी।
अंडर पास का निर्माण इसलिये किया गया था ताकि ट्रेन के गुजरने के समय क्रासिंग पर बैरियर गिर जाने पर लोगों का आवागमन बाधित न हो सके लेकिन इसमें रेलवे प्रशासन ने अदूरदर्शिता का परिचय दिया। जिससे पानी के निकास के लिये अंडर पास में कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी। इस कारण पानी बरसते ही अंडर पास में इतना पानी भर जाता है कि अगर कोई बाइक गुजारी जाये तो तैरने लगती है। इस कारण अंडर पास बेकार हो जाता है।
लोगों ने इस अव्यवस्था पर क्षोभ प्रकट करते हुये रेलवे प्रशासन से अंडर पास में जल निकासी का इंतजाम करने की अपील की है।






Leave a comment