उरई।
चोरी, लूट, बलवा, लोगों को भयभीत करने जैसे कारनामों में संलिप्त चार अपराधियों के खिलाफ एहतियाती की कार्रवाई की गयी है।
इनमें ऋषि कुमार निवासी ग्राम न्यामतपुर को गत 30 जून से जिला बदर करने का आदेश पारित कराया गया है। जबकि रविन्द्र उर्फ रब्बू निवासी छौंक थाना कोतवाली उरई, अजय पाल निवासी मुजफ्फर नगर थाना कोटरा और देवेन्द्र निवासी हरौली थाना माधौगढ़ को प्रतिबंधित किया गया है जिसके तहत कहा गया है कि वे हर महीने की एक और पन्द्रह तारीख को अपने अपने थानों पर उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे






Leave a comment