चोरी की बाइक से तफरीह करते पकड़े गये


माधौगढ़-उरई।
स्थानीय थाना पुलिस ने बाइक से जा रहे दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी मिली मोटर साइकिल चोरी की निकली। संबंधित धाराओं में उनका चालान कर दिया गया।
पकड़े गये बदमाशों ने पूंछताछ में अपने नाम सुनील कुमार निवासी रामहेतपुरा और सागर निवासी ऊमरी रोड मालवीय नगर माधौगढ़ बताये हैं।

Leave a comment