उरई।
महिला कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित सभी योजनाओं से पात्र महिलाओं को संतृप्त करने के लिये महीने के द्वितीय व चतुर्थ बुधवार को ब्लाॅक स्तर पर कैम्प आयोजित किये जा रहे है जिसके क्रम में ब्लाॅक जालौन के सभागार में आज खण्ड विकास अधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में शिविर लगा।
इसमें महिला कल्याण अधिकारी ने जन समुदायों की महिलाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना सामान्य, बाल सेवा योजना कोविड-19, निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टाफ सेंटर आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कैम्प में महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर ने कन्या सुमंगल योजना की ऑनलाइन साइट बताते हुये पात्र लाभार्थियों से अधिक से अधिक आवेदन कराने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि जिन बच्चियों का पैसा अभी तक नहीं आया है उनको अपना रजिस्ट्रेशन फाॅर्म जिला प्रोबेशन कार्यालय में चेक करा लेना चाहिये। सही श्रेणी में आवेदन के लिये भी बताया गया।
वन स्टाॅप सेंटर के विषय में बताया गया कि कोई महिला घरेलू हिंसा की शिकार है या कोई बालिका किसी समस्या से पीड़ित है तो वह वन स्टाॅप सेंटर में लिखित में जानकारी दे सकती है या 181 महिला हेल्प लाइन नम्बर पर काॅल करके अपनी समस्या कह सकती है। उसको उचित सहायता प्रदान की जायेगी।
बाल सेवा योजना कोविड-19 के बारे में बताया गया कि कोविड-19 के दौरान माता पिता या कमाने वाले संरक्षक को खो चुके बच्चों को 18 वर्ष की उम्र तक 4 हजार रूपये प्रतिमाह की सहायता भरण पोषण के लिये प्रदान की जाती है परन्तु शर्त यह है कि 5 साल से 18 साल तक बच्चा शिक्षा ग्रहण कर रहा हो। बाल सेवा योजना सामान्य में 23 वर्ष तक बच्चों को ढाई हजार रूपये की सहायता प्रदान की जाती है। इस दौरान खण्ड विकास कार्यालय का समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहा।







Leave a comment