उरई।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दूसरे दिन भी छापेमारी जारी रखी। गुरूवार को टीम माहिल तालाब के सामने दांतरे होटल पर जा पहुंची। निरीक्षण में होटल परिसर में बड़ी गंदगी मिलने पर इसे लाइसेंस निलंबन का नोटिस थमा दिया गया। होटल में बेसन का नमूना ले लिया गया। इसी तरह भगत सिंह चौराहे पर मीट का राजा होटल के परिसर का सघन निरीक्षण किया गया और साफ सफाई के लिये नोटिस दिया गया। यहां से सरसों के तेल का नमूना टीम ने भरा।
भगत सिंह चैराहे पर ही मां अन्नपूर्णा भोजनालय के परिसर में भी सही तरीके की साफ सफाई न मिली जिसके लिये उसे नोटिस जारी कर दिया गया। उरई छोले भटूरे की विवेक निरंजन की दुकान के परिसर का निरीक्षण किया गया और मैदा का नमूना इसमें भरा गया।
फूड सैफ्टी ऑन व्हील वैन के माध्यम से भगत सिंह चौराहे पर स्थित कारोबारियों व आम जनमानस को मिलावट रहित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिये दूध, मिठाई, खाद्य तेल और मसाले आदि की जांच की गयी। सभी नमूने प्रयोगशालाओं में भेज दिये गये।







Leave a comment