उरई।
जिलाधिकारी चांदनी सिंह गुरूवार को कुसमिलिया के कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय और मौखरी के आदर्श प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। मजे की बात यह रही कि मौखरी के आदर्श स्कूल की ही प्रधानाचार्य डा. ममता स्वर्णकार उन्हें उपस्थित नहीं मिलीं जबकि उनका अवकाश भी मंजूर नहीं था। नाराजगी प्रकट करते हुये जिलाधिकारी ने ममता स्वर्णकार का वेतन रोकने का फर्मान जारी कर डाला।
विद्यालय में उपस्थित पंजिका का निरीक्षण जब उन्होंने किया तो पंजीकरण के सापेक्ष उपस्थिति नगण्य थी जिस पर उन्होंने संबंधित अध्यापक को हिदायत दी कि पंजीकृत बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। कक्षा 4 व कक्षा 5 में रोशनी की व्यवस्था कम देखकर भी खिन्नता जतायी और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिये कक्षा 3 व कक्षा 4 के छात्रों से निपुण भारत एप के माध्यम से सवाल जबाव किये और उनके सही उत्तर मिलने पर संतोष प्रकट किया। डीएम ने छात्र छात्राओं को मन से पढ़ाई करने के लिये प्रोत्साहित किया। अध्यापकों से कहा कि वे उनकी अभिरूचि के अनुसार पढ़ायें। उन पर पाठ्यक्रम न थोपें। उनके अभिभावकों को यूनिफाॅर्म में बच्चे को पढ़ाई के लिये भेजने को प्रेरित करने के लिये कहा।
जिलाधिकारी ने दोनों स्थानों पर साफ सफाई, किचिन, पेयजल, अग्निशमन यंत्र आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया और सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के आदेश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार अभिभावक की भूमिका अदा करते हुये बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, जूता-मौजा-स्कूल बैग एवं मध्यान्ह भोजन मुहैया करा रही है ताकि कोई विद्यार्थी शिक्षा के उजारे से वंचित न रहने पाये। गुरूजनों का दायित्व बनता है कि वह अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाते हुये बच्चों की बेहतर तरीके से शिक्षा पर ध्यान दें।
जिलाधिकारी के निरीक्षण में देखा गया कि स्कूल परिसर के एक कक्ष में दो खिड़की हैं जिनमें से एक को ईट लगाकर बंद कर दिया गया है व दूसरी खिड़की के पास बदबूदार कूड़ा डाला जा रहा है जिससे संक्रमण फैलने की संभावना बनी हुयी है। उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये उन्होंने उप जिलाधिकारी उरई व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे मौके पर पहुंचकर इसके लिये जिम्मेदार दबंग के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करें।







Leave a comment