उरई।
बाढ़ के कारण कैलिया, सलैया-एरच रोड पर यातायात बाधित हो गया है। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता एके सक्सेना ने बताया कि पहूज नदी में अत्याधिक बहाव के कारण उक्त मार्ग का तटबंध क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे पहुंच मार्ग की स्थिति अत्यंत संकटजनक बनी हुयी है व किसी भी समय इसमें दुर्घटना हो सकती है। इसके देखते हुये उक्त मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश निषिद्ध कर दिया गया है। हल्के वाहनों को भी कम रफ्तार के साथ सावधानीपूर्वक उक्त पहुंच मार्ग को पार करने की हिदायत दी गयी है।






Leave a comment