जालौन-उरई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ महिला सर्जन डा. गरिमा सिंह के आवास पर गुरूवार को सुबह अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी जिससे बाहर लगे शीशे टूट गये।
पता चला है कि सुढ़ार के अजीत सिंह राजावत की पत्नी अर्पिता सिंह को तीन माह का गर्व था जिनके पेट में दर्द हो रहा था। इस कारण उनके परिजन आज सुबह साढ़े 5 बजे डा. गरिमा सिंह के आवास पर पहुंचे। उन्होंने डा. गरिमा सिंह की कुंडी बजाई लेकिन सभी नींद में थे इसलिये जब कुंडी नहीं खुली तो उनके साथ गये लोगों ने आक्रोश में पत्थरबाजी कर डाली।
घटना की जानकारी मिलने पर सीएमओ डा. एनडी शर्मा ने उन्हें साथ ले जाकर एसडीएम सुरेश कुमार और सीओ रविन्द्र गौतम को जानकारी दी व कार्रवाई और डाक्टरों की सुरक्षा की मांग की। बाद में एसडीएम, सीओ और कोतवाल समीर सिंह डा. गरिमा सिंह के आवास पर पहुंचे। उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।






Leave a comment