उरई।
इन्दिरानगर में लल्लाधाम के पास वीरेन्द्र कुमार चतुर्वेदी के सूने मकान से अराजक तत्व कई सीलिंग फैन सहित लगभग 40 हजार रूपये का सामान पार कर ले गये। 1 जुलाई को हुयी इस घटना की जानकारी अगले ही दिन वीरेन्द्र चतुर्वेदी ने मंडी चैकी में दे दी थी लेकिन अभी तक न तो मुकदमा कायम हुआ है और न ही कोई कार्रवाई हुयी है।
बताया जाता है कि वीरेन्द्र चतुर्वेदी मूल रूप से कोटरा के निवासी हैं और वहीं रहते हैं। यहां उनके नव निर्मित मकान में ताला पड़ा था जिसका फायदा उठाकर चोरों ने ताला तोड़ दिया और घर के अंदर से 4 बड़े सीलिंग फैन, 2 छोटे सीलिंग फैन, 1 फर्राटा पंखा, 8 एलईडी बल्व, कुल्हाड़ी, हथौड़ा, ड्रिल मशीन और 3 बंडल डोरी उठा ले गये। चोरी गये पूरे सामान की कीमत 40 हजार रूपये आंकी गयी है। पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई जा रही है।






Leave a comment