सिरसाकलार-उरई।
कुठौंद ब्लाॅक के जहटौली में आज प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने ग्रामीणों को पर्यावरण सुरक्षा का हवाला देते हुये उन्हें अधिक से अधिक पौधरोपण के लिये प्रेरित किया।
बच्चों ने ग्रामीणों को बताया कि ज्यादा पेड़ होने पर हरियाली बढ़ेगी जिससे ग्लोबल वार्मिंग की तपिश से राहत तो मिलेगी ही वर्षा चक्र नियमित होने से मानसून सही समय पर आ जाने का लाभ उन्हें खेती में मिलेगा।
बच्चों ने कहा कि अविवादित जमीन पर हर ग्रामीण स्वेच्छा से पेड़ लगाये और इसके बाद अपनी संतानों की तरह उनकी परवरिश भी करे जिससे हरे भरे जहटौली का सपना साकार हो सके। इस दौरान प्रधान योगेश चैरसिया, भारत, अशोक, विपिन व टीचर अल्का, आनंद व प्रशांत मौजूद रहे।







Leave a comment