उरई।
इटावा जिले के खनन माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई में आज उनके साढ़े 4 करोड़ रूपये से अधिक कीमत के ट्रक व स्काॅर्पियो गाड़ी कुर्क कर ली गयी है।
ध्यान रहे कि 7 माह पहले अवैध खनन की बालू को लोड करके गुजर रहे ट्रकों को बुंदेलखंड ऐक्सप्रेसवे पर चेज करते समय माधौगढ़ के तत्कालीन एसडीएम की जीप में टक्कर मारकर उन्हें जानी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गयी थी। इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने छानबीन की तो इटावा के बसरेहर थाने के दो भाइयों के नाम प्रकाश में आये। मालूम हुआ कि इन भाइयों का गैंग लंबे समय से अवैध खनन करके करोड़ों की कमाई कर चुका है। इसी मद में चूर होकर उन्होंने एसडीएम को गाड़ी समेत कुचलने की कोशिश की थी। उन्हें सबक सिखाने के लिये माधौगढ़ पुलिस ने इस मामले में गैंगस्टर का मुकदमा दोनों के खिलाफ दर्ज कर लिया जिसकी विवेचना करते हुये प्रभारी निरीक्षक रामपुरा ने इनके द्वारा आपराधिक खनन की कमाई से बनाये गये ट्रक आदि वाहनों को चिन्ह्ति कर जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट सौंप दी जिस पर जिला मजिस्ट्रेट ने इन सभी वाहनों को कुर्क करने का आदेश पारित कर दिया।
इसके अनुपालन में शनिवार को उप जिलाधिकारी माधौगढ़, क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ उमेश पांडेय, प्रभारी निरीक्षक माधौगढ़ विमलेश आर्य और प्रभारी निरीक्षक रामपुरा शशिभूषण सिंह ने बसरेहर से आरोपियों के 10 ट्रक और 1 स्काॅर्पियो गाड़ी खिचवाकर मुनादी करते हुये जब्त कर ली। इनकी कीमत 4 करोड़ 62 लाख रूपये आंकी गयी है।







Leave a comment