![]() ![]() | |||
to me![]() | |||
उरई।
तहसील दिवस में हो या आईआरजीएस पोर्टल पर जो शिकायतें इन पर आती हैं उनके निस्तारण में फर्जीवाड़ा अब बंद करना होगा। जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने शनिवार को कालपी के तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जुटें अधिकारियों को इस बारे में सख्त हिदायत देते हुये सचेत किया।
उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतें किसी भी दशा में डिफाॅल्ट नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो संबंधित विभागाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी के तेवर देखकर जन शिकायतों से छिटकने वाले अधिकारियों के छक्के छूट गये।
जिलाधिकारी ने शिकायतों की पुनरावृत्ति होने को संबंधित विभाग के लिये खराब करार दिया। कहा कि अधिकारी को पहली बार में ही शिकायत का इतना सटीक निस्तारण करने के लिये तत्पर होना पड़ेगा कि फरियादी को दोबारा शिकायत करने के लिये भटकना न पड़े। आज के संपूर्ण समाधान दिवस में बर्षाती मौसम के बावजूद शिकायतकर्ताओं का रेला उमड़ा। 104 शिकायती पत्र आये जिनमें 4 शिकायतें ऐसी थी कि अधिकारियों ने मौके पर ही उनका निदान कर दिया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कालपी केके सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा, परियोजना निदेशक शिवकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी कालपी डा. देवेन्द्र पचैरी सहित लगभग सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।








Leave a comment