उरई।
जुआ पर्यटन के लिये कुख्यात हो रहे जगम्मनपुर में पुलिस ने माधौगढ़ इलाके के 5 पेशेवर खिलाड़ियों को रंगे हाथों ताश के पत्तों पर हार जीत की बाजी लगाते हुये पकड़े गये। इस दौरान फड़ से 1 लाख 8 हजार 500 रूपये और जामा तलाशी में सभी जुआरियों से 16 हजार 100 रूपये बरामद हुये। मौके पर मिले 5 मोबाइल फोन भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिये।
पकड़े गये जुआरियों में संदीप सिंह निवासी कैलोर माधौगढ़, जितेन्द्र सिंह चितौरा माधौगढ़, कुलदीप सिंह चितौरा माधौगढ़, प्रहलाद सिंह उत्तरी मालवीय नगर माधौगढ़ व शीपू गौतम निवासी रामहेतपुरा थाना माधौगढ़ शामिल हैं।
इनमें संदीप सिंह के खिलाफ मुख्य रूप से युवा अधिनियम के मामलों सहित 7 मुकदमे, जितेन्द्र सिंह के खिलाफ 2 मुकदमे व प्रहलाद के खिलाफ भी 2 मुकदमे पहले से दर्ज पाये गये।







Leave a comment