उरई।
जिले में लखनऊ से विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिये भेजे गये नोडल अधिकारी के पेंच कसने के बावजूद विभाग व्यवस्था संभालने में विफल हो रहा है। 4 दिन से बिजली न आने से परेशान लोगों ने शनिवार को नदीगांव रोड पर बड़ा जाम लगा दिया। जिसे खुलवाने के लिये पुलिस अधिकारियों को पसीना आ गया।
बताया जाता है कि कोंच के एक मुहल्ले में कई दिन से विद्युत आपूर्ति लड़खड़ाई हुयी है जिसका असर पानी की सप्लाई पर भी पड़ा है। आखिरकार बूंद बूंद पानी के लिये तरसते लोगों ने बेजार होकर आज गुस्सा दिखाने का फैसला कर लिया और नदीगांव रोड जाम कर डाला।
इस बीच जाम के कारण रोड पर वाहनों की कतार लग जाने की खबर कोतवाली कोंच पहुंची तो प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक फोर्स लेकर मौके की ओर दौड़े। उन्होंने उत्तेजित भीड़ को देखकर सूझबूझ से काम लिया। बल प्रयोग करने की बजाय समझा बुझाकर लोगों को मना कर जाम खुलवाने में कामयाबी पायी। अब देखना है कि इसके बावजूद बिजली विभाग उक्त स्थान पर दोबारा इसकी नौबत न आने देने के लिये क्या ठोस कदम उठाता है।






Leave a comment