उरई।
कैलिया पुलिस ने विद्युत ट्रांसफार्मर के तेल की चोरी के मामले में शनिवार को 2 लोग अरेस्ट कर लिये। इनके कब्जे से ट्रांसफार्मर का 10 लीटर तेल भी बरामद हुआ है।
बताया जाता है कि कैलिया थाने के ग्राम सुनाया में 10/11 जुलाई की दम्र्यानी रात गोशाला के पास खड़ी ट्रैक्टर ट्राॅली में रखे विद्युत ट्रांसफार्मर का तेल इन लोगों ने चोर बाजार में बेचने के लिये निकाल लिया था। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी।
आज जब ये दोनों लोग चोरी का ट्रांसफार्मर तेल बेचने के लिये जा रहे थे तभी कैलिया थानाध्यक्ष रामप्रकाश ने टीम के साथ इन्हें धर दबोचा। पकड़े गये अभियुक्तो के नाम अनिल और दिलीप कुमार बताये गये हैं जो किस सुनाया के ही निवासी हैं।








Leave a comment