सिरसाकलार-उरई।
कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह ने स्थानीय थाने में ई मालखाने का वर्चुअल उद्घाटन किया।
बता दें कि रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह ने जिला मुख्यालय से हर थाने के ई मालखाने का वर्चुअल उद्घाटन किया। स्थानीय थाने में थाना प्रभारी दिनेश कुरील ने उनकी ओर से फीता काटा। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी शस्त्रों में स्कैनर लगाए गयें हैं जिनको स्कैन करने पर उस शस्त्र के बारे में जानकारी मिल जाती है। ई मालखाने से कम समय में स्कैन करके आरोपी का नाम सहित कई जानकारी तुरंत हासिल की जा सकतीं हैं।







Leave a comment