माधौगढ़ -उरई । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में क्षेत्राधिकारी उमेश पांडेय ने व्यापारियों के साथ शासन द्वारा चलाई जा रही ऑपरेशन दृष्टि को लेकर नगर पंचायत सभागार में एक मीटिंग आयोजित की। जिसमें व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाने का अनुरोध किया।नगर पंचायत सभागार में उप्र उधोग व्यापार मंडल के तत्वाधान में आयोजित मीटिंग में सीओ उमेश पांडेय और प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार ने नगर के सभी व्यापारियों से ऑपरेशन दृष्टि के तहत अपने-अपने प्रतिष्ठानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही। इसके साथ ही सीओ ने कहा कि कैमरे का फोकस सिर्फ़ अपने प्रतिष्ठान की ओर नहीं वल्कि सड़क के सामने हो,ताकि घटना के समय कैमरे में सब कुछ कैद हो जाये। व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रिन्स द्विवेदी ने व्यापारियों की समस्या को रखते हुए सायबर फ़्रॉड से बद्री तरसौलिया और नीतू तरसौलिया के पैसे निकल जाने और सर्राफा दुकानदारों की समस्या को उठाया। जिस पर इंस्पेक्टर विमलेश कुमार ने दोनों विषयों पर अपनी बात रखते हुए किसी भी व्यापारी के साथ गलत न होने का आश्वासन दिया। बशर्तें दुकानदार की मंशा अपराध में शामिल होने की न हो। पुलिस के कहने पर चेयरमैन राघवेंद्र व्यास ने नगर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने में सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान एसआई सुशील पाराशर, लखन रेजा,सोनू सिजिरिया,अजीत गुप्ता,अंकित कस्तवर,संजय राठौर,सचिन तरसौलिया,रामजी सोनी,शिवम कनकने,पवन गुप्ता,राजेश रावत,रजनीश कनकने,राजू रेजा,संजय महतेले,शिवकुमार राठौर,लला तिवारी,शिवम सिंह,दिनेश सोनी,कम्मोद प्रताप सिंह,गोपाल तरसौलिया,अनमोल मिश्रा,कृष्णमुरारी गुप्ता आदि व्यापारी थे।







Leave a comment