उरई।
जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जिलाधिकारी चांदनी सिंह की अध्यक्षता में हुयी जिसमें जिलाधिकारी ने उद्योग व व्यापारी बंधुओं की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश संबंधितों को दिये।
जिलाधिकारी ने बैठक में कालपी के हस्तनिर्मित कागज को जीआई टैग मिलने पर हर्ष जताया और आशा प्रकट की के हस्तनिर्मित कागज को अब पूरे विश्व में मजबूत पहचान मिलेगी।
उद्योग विभाग के उपायुक्त प्रभात यादव ने बैठक में सरकारी स्वरोजगार योजनाओं के आवेदन बैंक स्तर पर अनावश्यक रूप से रोके जाने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने अग्रणी बैंक प्रबंधन को निर्देश दिया कि जिन बैंको में आवेदन पत्र लंबित हैं उनके प्रबंधकों के साथ अलग से बैठक आयोजित करने की व्यवस्था करें। बताया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्रदूषण विभाग और विद्युत विभाग द्वारा भी समय से प्रकरणों को निस्तारण नहीं किया जा रहा है जिससे आवेदनों के फलीभूत होने में देरी होती है। इसपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आगाह किया कि वे समय सीमा के अंदर प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करें। जिन विभागों के फीड बैक सही प्राप्त नहीं हो रहे हैं वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लायें। लापरवाही की स्थिति में उनके विरूद्ध कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। उद्यमियों ने बताया कि कालपी तथा कोंच के औद्योगिक आस्थान में पर्याप्त बिजली न आने से उत्पादन बाधित हो रहा है तो जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत प्रथम को पुकारा। वे बैठक से अनुपस्थित थे। उनसे लिखित में स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक माहौल को अनुकूल बनाये रखने के दृष्टिगत विद्युत की निर्बाध आपूर्ति फैक्ट्री एरिया में सुनिश्चित करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भीम जी उपाध्याय, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव, सहायक उपायुक्त उद्योग योगेश कामेश्वर, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य डा. दिलीप सेठ आदि उपस्थित रहे।







Leave a comment