उठानी पड़ी वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करने की सौगंध


उरई।
सड़क सुरक्षा पखवाड़े के शुभारंभ के रूप में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने अपर जिलाधिकारी संजय कुमार के साथ कलैक्ट्रेट परिसर में प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही सदर विधायक ने इस दौरान उपस्थित आमजनों व अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलाई। इसमें कहा गया कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे। सुरक्षित यात्रा हेतु दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट अवश्य पहनायेंगे और खुद भी पहनेंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेंगे। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेेंगे। शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलायेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद के लिये तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज, एआरटीओ प्रशासन सौरभ कुमार, एआरटीओ प्रबंधन फस्र्ट सुरेश कुमार वर्मा, यात्री कर अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय, यातायात निरीक्षक, गुड सेमेरिटर्न, बस और ट्रक यूनियन के पदाधिकारी, विद्यालयों के प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment

Recent posts