उरई।
रंेढर थाना क्षेत्र में कमसेरा चैराहे से खकसीस जाने वाली रोड पर पुलिस ने एक संदिग्ध मोटर साइकिल सवार को रोक कर उसके सामान की तलाशी ली तो उसके पास से 9 किलो गांजा बरामद हुआ।
उप निरीक्षक अतुल कुमार राजपूत द्वारा की गयी इस तत्पर कार्रवाई में पकड़े गये आकाश निवासी मुहल्ला पटेल नगर उरई की मोटर साइकिल भी बिना प्रपत्रों के होने के कारण जब्त कर ली गयी।
उधर उरई कोतवाली पुलिस ने भी एक गांजा तस्कर पकड़ा। बताया गया है कि आरोपी देवेन्द्र मिश्रा निवासी मुहल्ला इन्दिरा नगर के कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम गांजा मिला। देवेन्द्र मिश्रा का भी एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है। रेंढर में पकड़े गये आकाश का पहले भी दो बार एनडीपीएस एक्ट में चालान हो चुका है।







Leave a comment