उरई।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी भगवत नारायण ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में विकास खण्ड कार्यालय रामपुरा के परिसर में 22 अगस्त को प्रातः साढ़े 10 बजे एक दिवसीय रोजगार मेला और कैरियर काउंसलिंग का आयोजन होने जा रहा है।
इसमें जालौन सहित देश प्रदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों व नियोजकों द्वारा टैक्निकल एवं नाॅन टैक्निकल दोनों प्रकार के पदों हेतु भर्ती के लिये अभ्यर्थियों के साक्षात्कार किये जायेंगे।
उक्त रोजगार मेला में तेजस ग्रेट गोवल इंडस्ट्री, ग्रो फास्ट ऑर्गेनिक डायमंड, एलआईसी उरई, युवा शक्ति स्किल इण्डिया, पुखराज हेल्थकेयर, महिंद्रा सीईई, आईसेक्ट रोजगार मंत्रा आदि कंपनियां मौके पर आकर सिलेक्शन करेंगी। 18 से 35 वर्ष के आयु वर्ग के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर रोजगार मेले में प्रतिभाग के लिये रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रामपुरा के ब्लाॅक परिसर में मेला के दिन बने पंजीयन काउंटरों पर भी तत्काल पंजीयन कराकर साक्षात्कार में सम्मिलित हुआ जा सकता है।






Leave a comment