उरई।
मोहर्रम और रक्षाबंधन के आगत पर्वों पर सरकार की कटिबद्धता के अनुरूप कोई अशांति न होने देने के लिये प्रशासन ने गुरूवार को पीस कमेटी की बैठक आहूत की जिसमें धर्मगुरू, सामाजिक, राजनैतिक कार्यकर्ताओं सहित नगर के अधिकांश प्रमुख लोग उपस्थित थे। इस दौरान प्रशासन और पुलिस ने जन साधारण से त्यौहार को निरपवाद ढंग से मनाने के लिये उसके सहयोग की अपेक्षा की।
विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आयोजित पीस कमेटी की बैठक जिलाधिकारी चांदनी सिंह और पुलिस अधीक्षक इरज राजा की संयुक्त अध्यक्षता में हुयी।
इस दौरान उच्चाधिकारियों ने लोगों के सुझाव और शिकायतों को नोट किया। उन्हें इस संबंध में जल्द से जल्द अनुतोष दिलाने के लिये भी आश्वस्त किया। अधिकारियों को प्रत्येक जायज शिकायत में ठोस कार्रवाई करने के लिये निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कहीं जगह को लेकर विवाद है तो प्रशासन को संसूचित करें ताकि समय रहते उसका निराकरण किया जा सके। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे एक दूसरे की धार्मिक भावनाऐं आहत होती हैं। उन्होंने कहा कि ताजिये परंपरागत रास्ते से ही निकलने दिये जायेंगे। ताजियों की ऊॅचाई निर्धारित मानक के अनुरूप रहनी चाहिए। नगर पालिका व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों से साफ सफाई व्यवस्था एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को भी कहा।
उन्होंने सभी एसडीएम और सीओ से कहा कि वे जुलूस संबंधित क्षेत्र का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें। विद्युत विभाग को अपनी सक्रियता बढ़ाने तथा जो भी कमियां हैं उन्हें तत्काल दूर करने के निर्देश दिये। कहा कि विद्युत संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लें। इनमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। डीएम ने धर्मगुरूओं से कहा कि वे सभी धर्म समुदाय के लोगों के बीच भाईचारे की भावना विकसित करने में योगदान दें। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। अगर कोई अफवाह फैलाता हुआ पाया जाये तो प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से शिकायत करें। ऐसी शिकायत पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सोशल मीडिया पर अफवाहों की निगरानी की जा रही है। आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर कठोर कार्रवाई होगी।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक असीम चैधरी, उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेन्द्र देव शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी आदि संबंधित अधिकारी सहित सभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।







Leave a comment