उरई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तेखार अहमद ने बुधवार को जालौन विकास खंड के उरगांव, भिटौरा और हरदोई राजा सहित 15 स्थानों के आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसमें 7 कार्यकत्रियों एवं 5 सहायिकाओं का मानदेय अनियमिततायें मिलने के कारण रोक दिया जबकि दो क्षेत्रीय मुख्य सेविकाओं को लापरवाही के कारण अंतिम चेतावनी जारी की गयी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सबसे पहले ग्राम अकोड़ी पहुंचे जहां विभागीय भवन में 4 आंगनबाड़ी केन्द्र स्थापित हैं। इनमें 2 स्थानों पर कार्यकत्रियों की नियुक्ति नहीं है जिससे ये केन्द्र बंद रहते हैं। 2 अन्य केन्द्रों का संचालन सहायिका सुशीला देवी करतीं हैं जिनका कार्य संतोषजनक मिलने पर उनकी सराहना की। पहाड़पुरा में सहायिका श्रीमती ज्ञानवती, श्रीमती रामकेशनी देवी उरगांव के आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकत्री कांति कुशवाहा, महादेवी, चंद्रादेवी निरंजन, अंजना विश्वकर्मा, रूबी एवं सहायिका मनोज, सुनीता व विमला और हरदोई राजा की कार्यकत्री संजो देवी व भिटारा की पुष्पलता के अनुपस्थित मिलने पर इन सभी का जुलाई माह का मानदेय रोक दिया गया। इसके साथ ही जालौन स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण कर स्टाफ को अभिलेख व रिकाॅर्ड व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये।







Leave a comment