सिरसाकलार-उरई।
साइकिल से पढ़ने के लिये बावई जा रही हथना बुजुर्ग की निवासिनी दो बहनों में से बड़ी का बोलेरो सवार लड़कों ने अपहरण कर लिया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुये कार्रवाई की तो मथुरा में लड़के को पकड़ने के साथ उसे भी बरामद कर लिया गया है।
बताया जाता है कि यह दुस्साहसिक घटना करने वाला अभिषेक कुशवाहा ग्राम अजनारी का रहने वाला है। घटना के समय उसका एक और साथी भी था जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस अभी सक्रिय है।
घटना के दौरान छोटी बहिन को बदमाश धमका कर छोड़ गये थे जिसके चलते उसने घर पहुंचकर परिजनों को इस बारे में अवगत कराया। लापता लड़की के पिता अपनी यह फरियाद लेकर थाने तक पहुंचे तो पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। जिससे समय रहते लड़की की लोकेशन मिल गयी और उसे सकुशल छुड़ाकर मुख्य अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।






Leave a comment