उरई।
कस्बा जालौन के मुहल्ला कटरा में एक बालक की करंट के कारण कूलर से चिपकने से मौत हो गयी।
मुहल्ला कटरा में बली मुहम्मद का 7 वर्षीय बेटा आशी खेल रहा था। इस दौरान उसने पास रखे कूलर की बाॅडी को छू लिया जिसमें करंट आ रहा था फलस्वरूप उसकी कूलर से चिपक कर मौत हो गयी।
बली मुहम्मद सब्जी बेचकर गृहस्थी चलाता है। अबोध संतान की अकाल मौत से उसके परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जाता है कि उसके पड़ोसी ने कुछ दिनों पहलेे उसके कूलर में करंट आने की जानकारी दी थी फिर भी वह इसे ठीक कराने में लापरवाही बरत गया और अंजाने में अपने पुत्र की बलि दे बैठा।






Leave a comment