उरई।
जनपद में इस वर्ष वृक्षारोपण अभियान के तहत 93 हजार 62 लाख 440 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसकी शत प्रतिशत पूर्ति करायी जानी चाहिये। यह निर्देश जनपद के नोडल अधिकारी आदर्श सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में दिये।
उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को जन प्रतिनिधियों व आमजनों की सहभागिता से पौधरोपण का वृहत अभियान चलाया जाये। प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम वन, स्वास्थ्य विभाग में आयुष वन और नगर निकायों में नंदन वन बनाने की रूपरेखा तैयार की जाये।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पौधे के साथ सेल्फी लेकर अपलोड करने का फैशन चलाया जाये। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक स्कूल में छायादार वृक्ष लगवायें। ग्राम पंचायतों में प्रवेश से लेकर गांव के अंतिम छोर तक रास्ते के दोनों ओर पौधरोपण सुनिश्चित किया जाये। इसी प्रकार प्रत्येक गोशाला में वृक्ष लगाये जायें। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की जमीनों को चिह्ति कर उद्यान विभाग द्वारा फलदार वृक्ष व वन विभाग द्वारा छायादार वृक्षों का रोपण कराया जाये। वृक्षारोपण के साथ साथ ट्री गार्ड लगाना भी सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने मंडलायुक्त को आश्वासन दिया कि उनके निर्देशों पर अक्षरशः अमल किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीम जी उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक असीम चैधरी, प्रभागीय वन अधिकारी जयप्रकाश नारायण तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, श्रम उपायुक्त अवधेश दीक्षित, सभी उप जिलाधिकारी व कार्यालयाध्यक्ष उपस्थित रहे







Leave a comment