उरई।
शनिवार 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में एक साथ महावृक्षारोपण अभियान में शामिल होने के लिये प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री और उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्या आ रहीं हैं।
उनके कार्यक्रम के बारे में अवगत कराते हुये प्रभारी अधिकारी वीआईपी अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि मंत्री जी 22 जुलाई को अपराह्न 3 बजे बोहदपुरा में वृक्षारोपण के महाभियान में शामिल होकर खुद भी पौधे रोपेगीं। इसके उपरांत उनके द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की जायेगी।
उधर मंडलायुक्त आदर्श सिंह शुक्रवार को अपराह्न 12 बजे ग्राम रगौली में तामझाम से पौधरोपण करेंगे। इसकी जानकारी मुख्य विकास अधिकारी भीम जी उपाध्याय ने दी।
उधर जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में 14 हजार पौधे रोपे जायेंगे जिसके संबंध में जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि एनसीसी व स्काॅउट के छात्र छात्राओं के माध्यम से सर्वाधिक पौधरोपण किया जाये। जिस विद्यालय में सर्वाधिक पौधरोपण होगा उसे 22 जुलाई को व इसके बाद स्वाधीनता दिवस पर 15 अगस्त को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।







Leave a comment