कोतवाली पुलिस ने दो को घायल करके तीन पेशेवर बदमाश पकड़े


उरई।
कोतवाली पुलिस में राठ रोड पर 3 बदमाशों को जिनमें 2 पुलिस की गोली से घायल हुये हैं, गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने दावा किया है कि पकड़े गये बदमाशों में दो ने घेरे जाने पर एसओजी और कोतवाली पुलिस की टीम पर गोलियां चलायीं जिसके कारण पुलिस को जबावी फायरिंग करनी पड़ी। इसमें धीरेन्द्र राजपूत निवासी ग्राम परहा थाना कोतवाली राठ जनपद हमीरपुर व प्रदीप राजपूत निवासी बल्लाय थाना खरेला जनपद महोबा पुलिस की गोली से घायल हो गये जबकि इनके तीसरे साथी रमजान निवासी बसवारी थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर को भी पकड़ा गया।
पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाश डकैती की योजना के लिये एकत्रित हुये थे। इनके कब्जे से तीन तमंचे, कारतूस, लोहे की राॅड व एक कार एसयूवी बरामद हुयी है।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक धीरेन्द्र राजपूत पर विभिन्न थानों में 15 संगीन अपराधों के मुकदमें, प्रदीप राजपूत पर 25 मुकदमें दर्ज हैं। रमजान के खिलाफ पहले से एक मुकदमा कोतवाली हमीरपुर में दर्ज है। इस कार्रवाई के लिये एडीजी जोन ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है। पुलिस अधीक्षक ने भी कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई को सराहा।

Leave a comment

Recent posts