मणिपुर में बेकाबू हिंसा के पीछे आरएसएस का हाथ


उरई।
सपा के मुलायम सिंह यादव के समकालीन बुजुर्ग नेता इन्द्रजीत सिंह यादव को उनके त्रयोदशा के दिन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने आये सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को यहां मीडिया से भी मुखातिब हुये। इस दौरान उन्होंने मणिपुर की हिंसा को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार को मणिपुर में क्या हुआ इसकी जानकारी संसद को देनी चाहिये और देनी पड़ेगी। शर्मनाक घटना पर सरकार का प्रतिक्रियाहीन रवैया शर्मिंदा करने वाला है।
सरकार पहले से थी अवगत
  उन्होंने कहा कि इतने दिनों से मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री खामोश हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और देश के गृह मंत्री को वहां की परिस्थितियों की पहले से जानकारी थी और सही समय पर प्रयास किया गया होता तो अनहोनी घटनाओं को रोका जा सकता था। लेकिन वहां के मुख्यमंत्री ने लीपा पोती करते हुये जो बयान दिया था वह अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने भीषण नरसंहार और वीभत्स घटनाओं को लेकर जो अभूतपूर्व थी कह डाला कि ऐसी घटनायें होती रहतीं हैं।
खुफिया एजेंसियों से लिया जा रहा विपक्ष की जासूसी का काम
उन्होंनेे आरोप लगाया कि मणिपुर में आरएसएस समाज को बांटने का काम कर रही है इसलिये वहां की घटनाओं पर सरकार हाथ बांधकर बैठी हुयी है। खुफिया एजेंसियों को मणिपुर जैसी घटनायें रोकने के लिये काम करना चाहिये लेकिन सरकार ने इनको अपना मुख्य काम करते रहने की बजाय विपक्ष के लिये छोड़ रखा है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं की निर्वस्त्र कर परेड कराये जाने की घटना अत्यंत व्यथित करने वाली है। इस घटना पर पूरी जानकारी से उसे संसद को अवगत कराना ही पड़ेगा।
सीएम मेदांता में कर रहे उद्घाटन, सरकारी अस्पताल बदहाल
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भी तंज कसा। कहा कि योगी जी मेदांता अस्पताल में मशीन का उद्घाटन करने जा रहे हैं। जबकि उसी मशीन का उद्घाटन जालौन के मेडिकल काॅलेज में करते तो हजारों गरीबों की जिंदगी बचती। उन्होंने कहा कि मैं चैलेंज करके कहता हूॅ कि प्रदेश के किसी भी अस्पताल में गरीब को इलाज नहीं हो रहा है।
बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे भ्रष्टाचार की एक्सप्रेस
उन्होंने कहा कि वे जानबूझकर बुंदेलखण्ड एक्सपे्रसवे से यहा आये हैं जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री ने स्वयं किया था। लेकिन मैने देखा कि इस पर अभी तक काम चल रहा है। दावा तो यह किया गया था कि एक्सप्रेसवे बनने से इस पिछड़े अंचल के लोगों को रोजगार मिलेगा लेकिन नतीजा उल्टा है। यहां बेरोजगारी बढ़ी है। अन्ना जानवरों की समस्या से बुंदेलखण्ड का किसान परेशान है जिसका कोई निदान सरकार नहीं कर रही। सड़क के बीचोबीच खजूर के पेड़ लगवाये जा रहे लेकिन क्या इससे अन्ना जानवरों को सड़क पर विचरण करने से रोका जा सकता है।
इण्डिया गठबंधन से सरकार की हवा खराब
उन्होंने कहा कि विपक्ष के नये गठबंधन इण्डिया से भारतीय जनता पार्टी घबरायी हुयी है। इण्डिया एनडीए को कड़ी टक्कर देगा। उन्होंने कहा कि सपा जहां भी मजबूत है वहां पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने सपा के संस्थापक सदस्य रहे इन्द्रजीत सिंह यादव के बारे में कहा कि सपा ने अपना एक ऐसा वफादार सिपाही खो दिया है जिनकी भरपाई होना मुश्किल है। उन्होंने बताय कि इन्द्रजीत सिंह जी ने नेताजी के साथ पूरी शिद्दत से हमारी पार्टी को मजबूत करने में योगदान किया। जब उनकी तबियत खराब थी मैं उनको देखने आया था। इस मौके पर कालपी के विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व सांसद चन्द्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक दीप नारायण यादव, पूर्व मंत्री श्रीराम पाल, पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत, सपा के जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर और दिवंगत नेता इन्द्रजीत सिंह यादव के सुपुत्र पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद यादव मौजूद रहे।
एक्सप्रेसवे पर कटाक्ष के साथ ट्वीट
बाद में अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चल रहे काम की गवाही देते कुछ फोटो ट्विटर पर शेयर किये और लिखा कि प्रदेश की नाम बदलजीवी सरकार को बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे का नया नामकरण भ्रष्टाचार एक्सप्रेसवे कर देना चाहिये।

Leave a comment

Recent posts