छूटे हुये बच्चों के लिये तीन चरणों में टीकाकरण अभियान


उरई।
मुख्य विकास अधिकारी भीमा जी उपाध्याय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम आईएमआई 5.0 की जिला स्तरीय टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा ने बताया कि तीन चरणों में 0 से 5 वर्ष तक के छोटे बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं के आईएमआई 5.0 टीकाकरण का अभियान चलाया जायेगा।
पहला अभियान 7 से 12 अगस्त, दूसरा 11 से 16 सितंबर और तीसरा व अंतिम अभियान 9 से 14 अक्टूबर के बीच चलेगा। इस टीकाकरण से बच्चों में होने वाली टीबी, डायरिया, निमोनिया, काली खांसी, गला घोंटू, टेटनेस, हेपेटाइटिस बी, खसरा, रूबेला आदि 11 प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव होता है।
इस क्रम में 7 जुलाई को राज्य स्तर पर और 15 जुलाई को विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से जनपद स्तर की कार्यशाला आयोजित हो चुकी है। इसी तरह 20 जुलाई को ब्लाॅक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जा चुकी है। इस दौरान भारत सरकार की नोडल अधिकारी मलिका गुप्ता ने गत दिनों जनपद स्तर पर समीक्षा की और क्षेत्र का भ्रमण भी किया। जिसमें उन्हें टीकाकरण की तैयारियों की स्थित संतोषजनक लगी। 30 जुलाई को सभी ब्लाॅको में माइक्रोप्लान तैयार किया जायेगा जिसे अगले दिन राज्य स्तर पर भेज दिया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सहयोगी विभागों के अधिकारियों को टीकाकरण के कार्यक्रम के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करवाने को निर्देश दिया ताकि शत प्रतिशत छूटे हुये बच्चों को टीकाकरण हो सके। उन्होंने इसमें धर्म गुरूओं से भी सहयोग की अपील की।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. अवनीश कुमार बनौधा, महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. देवेन्द्र भिटौरिया, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. जूली एसएमओ आदि जिला स्तरीय अधिकारी, धर्म गुरू व समाजसेवी उपस्थित रहे।

Leave a comment

Recent posts