उरई।
प्रदेश की महिला कल्याण और बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में अपने विभाग से संबन्धित अधिकारियों के साथ विभाग में संचालित सभी योजनाओं की जनपद में स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण पूर्ण होने पर जन प्रतिनिधियों से उनका उद्घाटन कराना चाहिये। यह खेद का विषय है कि जन प्रतिनिधियों को आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की जानकारी तक नहीं दी जाती। यह अस्वीकार्य है।
उन्होंने पोषाहार वितरण और ड्राई राशन का प्रत्येक बच्चे को वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये। कहा कि इसमें हीला हवाली पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह चेतावनी दी कि निराश्रित महिला पेंशन से कोई पात्र महिला वंचित नहीं रहनी चाहिये। पीड़ित महिलाओं को स्वावलंबन के लिये रोजगार संबंधी प्रशिक्षण दिया जाये।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी चांदनी सिंह, सीडीओ, एडीएम वित्त, एडीशनल एसपी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी भी उपस्थित रहे।







Leave a comment