उरई।
नई साज सज्जा के बाद टाउन हाॅल नगर की वैभवपूर्ण भव्यता का प्रतीक बन गया है। शुक्रवार को देर शाम उरई विकास प्राधिकरण द्वारा कराये गये इसके सौंदर्यीकरण के काम का जन प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने उद्घाटन किया। लेकिन इसकी दिव्य चमक को एक प्रसंग मटमैला बनाने का कारण बन सकता है जिसका संज्ञान जिलाधिकारी को लेना चाहिये।
टाउन हाॅल के मुख्य भवन में जीर्णाेद्धार के बाद फसाड लाइटिंग करायी गयी है और मुख्य द्वार का सुंदरीकरण व इंटरलाॅकिंग कार्य कराया गया। जिसका उद्घाटन कल शाम टाउन हाॅल ट्रस्ट की अध्यक्ष की हैसियत से जिलाधिकारी चांदनी सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चैधरी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन की रश्म के तहत लोकार्पण स्टोन के पैडस्टल पर स्थापित स्विच को जिलाधिकारी ने आॅन किया। जिससे संपूर्ण भवन लाइट से जगमगा उठा। अब यहां का नजारा दर्शकों को आकर्षित करने वाला बन गया है। इससे नगर की सुंदरता में चार चांद लग गये हैं। इसी के साथ मुख्य भवन के पीछे पर्यावरण पार्क का निर्माण भी ओडीए द्वारा किया जा रहा है। नगर के स्वरूप को निखारने वाले इन कदमों को लेकर जिला प्रशासन की सराहना हो रही है लेकिन एक चूक उसे झटका दे सकती है।
टाउन हाॅल के प्रवेश द्वार पर इसके संस्थापकों में से एक जिले के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी झन्नीलाल पाण्डेय, मन्नीलाल पाण्डेय के वंशज विजय पाण्डेय के नाम से गेट बना हुआ था जो तुड़वा दिया गया है लेकिन जो नया गेट लगा है उस पर से उनका नाम गायब कर दिया गया है। विजय पाण्डेय भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। उनकी कुलीन संगत मशहूर है जिसमें नगर के सभी राजनीतिक दलों के लोग और बुद्धिजीवी उनकी बैठक में हाजिरी देने के लिये पहुंचते थे। राजनीति, इतिहास, समाज, अध्यात्म आदि सभी विषयों पर विचारों का आदान प्रदान होता था। आगंतुकों की आव भगत करने में उन्हें आनंद आता था। उनके अवसान से सभ्रांत अड्डेबाजों का एक बड़ा ठिकाना खो गया। इसलिये जब टाउन हाॅल का गेट उनके नाम को समर्पित किया तो लोगों ने बहुत श्रद्धा दिखाई थी। लेकिन यह गेट हटा दिया गया है। नये बनाये गये गेट में उनका नाम नदारद है। इसे लेकर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा और पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि विजय चैधरी ने उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी का ध्यानाकर्षित किया। बताया जाता है कि इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि गेट के पास एक शिलापट्ट स्थापित कराया जायेगा जिसमें विजय पाण्डेय का नाम अंकित होगा।







Leave a comment