उरई।
सन् 1971 के बांग्लादेश निर्माण के युद्ध में जांबाजी दिखाने वाले शहीद जगदीश नारायण की वीरांगना पत्नी सुकृता देवी का निधन हो गया। वे ऊमरी कस्बे में रह रहीं थीं और उनकी आयु 72 वर्ष थी।
वीरांगना के महाप्रयाण की खबर मिलने पर पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसियेशन के सभी सदस्यों ने ऊमरी पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन किये और श्रद्धांजलि अर्पित की।?
शहीद जगदीश नारायण 1971 की लड़ाई में कश्मीर के मच्छल सेक्टर में युद्ध के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गये थे। उस समय सुकृता देवी को उनसे विवाह किये मात्र 4 माह हो पाये थे। उन्हें कोई संतान नहीं हुयी थी लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरा विवाह नहीं किया और पूरा जीवन अपने पति की याद में गुजार दिया।
उन्हें श्रद्धांजलि देने पहंुची पूर्व सैनिकों की टीम में एसोसियेशन के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगाइच, कैप्टन वीरेन्द्र सिंह सेंगर, हवलदार वेद प्रकाश दुबे, हवलदार राघवेन्द्र सिंह, हवलदार देवेन्द्र सिंह यादव, वीरेन्द्र सिंह परिहार, दशरथ कुशवाहा, रामलखन कुशवाहा आदि शामिल थे।







Leave a comment