उरई।
जिलाधिकारी के निर्देश पर नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक अधिकारी रविदत्त दीक्षित के मार्गदर्शन के तहत जिलेभर में नेहरू युवा स्वयं सेवक पूरे उत्साह से वृक्षारोपण में हाथ बंटा रहे हैं।
इस परिप्रेक्ष में ब्लाॅक वालंटियर रमाकांत सोनी और आलोक द्विवेदी ने व्यापक स्तर पर पौधरोपण किया। रमाकांत सोनी ने बताया कि लगाये गये पौधों की विकसित होने तक की जिम्मेदारी भी स्वयं सेवक संभालेंगे और कोशिश करेंगे कि रोपे गये सारे पौधे वृक्ष का रूप लेेने तक पूरी तरह सलामत रहें ताकि इनकी संख्या के अनुरूप शत प्रतिशत हरियाली कायम की जा सके।







Leave a comment