उरई।
क्षत्रिय स्वर्णकार विकास समिति की मासिक बैठक कोंच रोड पर स्थित राजकुमार सैनी के आवास पर आयोजित हुयी जिसमें कार्रवाई का संचालन समिति के महासचिव अरविंद कुमार स्वर्णकार ने किया।
इसमें स्वर्णकार समाज के सेवा संवर्ग के सभी साथियों का डेटाबेस तैयार करने के बाद जिले स्तर पर बृहद मीटिंग आयोजित करने की रूपरेखा तय की गयी। महिला सशक्तिकरण के दौर में मातृ शक्ति का बड़े पैमाने पर संग्रह करने की कार्ययोजना अरविंद कुमार ने प्रस्तुत की जिसपर गहन विचार विमर्श हुआ।
बैठक अध्यक्षता क्षत्रिय स्वर्णकार समिति के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र पाल सिंह बड़ागांव ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में शोभा स्वर्णकार और डा. उमाशंकर सोनी उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राधेश्याम स्वर्णकार वीरपुरा वालों ने भी बैठक में सहभागिता की।
कृष्णकुमार स्वर्णकार, नीलम कुमार स्वर्णकार, दिनेश चन्द्र, शिवकुमार, शिवशंकर, पवन सोनी हैप्पी, पंकज सोनी, सत्यप्रकाश सत्तन, महेश, दीनदयाल काका, उमाकांत और केदारनाथ आदि ने भी विचार प्रकट किये।
बैठक में राजनीति में स्वर्णकार समाज की सहभागिता बढ़ाने, शिक्षा के प्रसार, आर्थिक मजबूत के उपाय आदि बिंदुओं पर गहन मंथन हुआ।







Leave a comment