उरई।
अपराधी तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलायी जा रही एनकाउंटर की श्रृंखलाबद्ध मुहिम में रविवार को एक और कड़ी जुड़ गयी जब माधौगढ़ पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ एक बदमाश को पैर में गोली मारकर हमेशा के लिये लंगड़ा कर दिया। जबकि उसके दो अन्य साथी और दबोच लिये गये।
वारदात की मंशा रखने वाले अराजक तत्वों में जालौन जिले की पुलिस की एनकाउंटर मुहिम जबरदस्त खौफ पैदा कर रही है। आये दिन कोई न कोई थाना प्रभारी आत्मरक्षा में जबावी फायरिंग का दावा करते हुये शातिर अपराधी को गोली मारकर सदा के लिये लाचार कर देता है जिससे वह अपराधी हमेशा के लिये वारदात करने से तौबा करने को मजबूर हो जाता है। आज के घटनाक्रम के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले उरई कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ करके राठ रोड पर तीन बदमाशों को दबोचा था जिनसे उनके अन्य साथियों के नाम उगलवाये गये तो पुलिस ने उनकी भी घेराबंदी शुरू कर दी। इसके चलते आज मध्य रात्रि मछंड रोड पर पुलिस टीम ने एक शातिर को पैर में गोली मारकर पंगु कर दिया और उसके दो अन्य साथी भी पकड़ लिये। पुलिस का कहना है कि उक्त तीनों बदमाश मोटर साइकिल से रात में मध्य प्रदेश की ओर पलायन कर रहे थे तभी पुलिस ने इन्हें छेंक लिया तो दुस्साहस दिखाते हुये एक बदमाश ने तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर कर डाला जिसका जबाव पुलिस ने भी फायर से दिया और एक बदमाश को निशाना साधकर पैर में गोली मार दी जैसा कि हर एनकाउंटर में किया जा रहा है।
घायल बदमाश का नाम दीपांशु भदौरिया निवासी मुहल्ला चुरैल कस्बा मुस्करा जिला हमीरपुर बताया गया है। इसके दो अन्य साथियों में सुधीर सिंह राना निवासी झेर सहेबा थाना कबरई जिला महोबा और प्रिंस राजपूत निवासी कुठौंदा थाना डकोर शामिल हैं। इस दौरान पुलिस ने दीपांशु का तमंचा छीन लिया। साथ ही जिस मोटर साइकिल पर इनके द्वारा पलायन किया जा रहा था उसे भी जब्त कर लिया। इस क्रम में तीनों का आपराधिक इतिहास जारी करते हुये बताया गया कि दीपांशु भदौरिया के खिलाफ पांच संगीन मामले और सुधीर राना व प्रिंस राजपूत के खिलाफ दो दो मामले पहले से दर्ज हैं।







Leave a comment