उरई।
सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कल रात जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तो कई खामियां मिलने से उनका पारा गर्म हो गया। उन्होंने इसे लेकर सीएमओ से कड़ी नाराजगी जाहिर की।
सदर विधायक जिला अस्पताल में शाम को पौधरोपण करने गये जिसके बाद अचानक उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण करने का निश्चय किया। उन्हें अस्पताल में कई जगह व्यवस्था मिली। ऊपर वाले फ्लोर में महिला मरीजों और तीमारदारों के लिये बने प्रसाधन में ताला लटक रहा था जबकि पुरूष प्रसाधन के लिये जाने वाले गलियारे में अंधेरा छाया हुआ था। नाराज विधायक ने तत्काल अस्पताल की व्यवस्थाओं के ठेके में भारी माल काट रहे ठेकेदार विक्रम महेश्वरी को फोन किया तो विक्रम से उन्हें कोई सही जबाव देते नहीं बना। अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचकर उन्होंने स्टाॅक रजिस्टर तलब किया तो पता चला कि स्टाॅक रजिस्टर कहीं और है। अस्पताल के स्टाफ को उनके सामने रजिस्टर लाने में 10 मिनट लग गये। जिस पर विधायक ने हेरा फेरी की आशंका प्रकट की।
विधायक जन औषधि केन्द्र पर भी पहुंचे जिसे 24 घंटे खुला रखने के आदेश हैं लेकिन उन्हें यह बंद मिला। उन्होंने पूूंछा तो बताया गया कि औषधि केन्द्र का संचालक शाम को 5 बजे ही ताला लटका कर चला जाता है।
विधायक ने सीएमओ डा. एनडी शर्मा को इन अव्यवस्थाओं के लिये जमकर फटकारा। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के स्पष्ट निर्देश हैं कि सभी सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थायें चाक चैबंद रखी जानी चाहिये लेकिन यहां तो जिला अस्पताल में ही अस्त व्यस्त हालत बनी हुयी है। उन्होेंने कहा कि यह ठीक नहीं है। भविष्य में अव्यवस्थाओं में पूरी तरह सुधार लाया जाये। वे उप मुख्यमंत्री को कुछ ही दिन बाद जिला अस्पताल के निरीक्षण के लिये आमंत्रित करेंगे।






Leave a comment