उरई।
कालपी में मकान को गिराते समय जमींदोज तिजोरी मिलने से फैली सनसनी के बीच जब इस तिजोरी को सक्षम अधिकारियों की टीम की मौजूदगी में खुलवाया गया तो सारी अफवाहों का नीरस पटाक्षेप हो गया। तिजोरी भीतर पूरी तरह से खाली निकली।
कालपी के मुहल्ला हैदरीपुरा में रविवार को सुबह हरिकृष्ण बाथम अपना जर्जर हो चुका पैतृक मकान नया मकान बनवाने के लिये गिरवा रहे थे उस दौरान जमीन के नीचे एक लोहे की तिजोरी निकल आयी। इसकी जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने तिजोरी को अपने कब्जे में ले लिया। जिससे अफवाहों को बाजार गर्म हो गया। कोई लंतरानी हांकने में लगा था कि तिजोरी बेशकीमती धातु की बनी है तो कोई तिजोरी में सोने चांदी के सिक्के भरे होने की मुनादी कर रहा था।
इस बीच जिलाधिकारी ने तिजोरी की वास्तविकता को उजागर करने के लिये इसे खुलवाने का फैसला किया और एक समिति गठित कर दी जिसमें नगर मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी कालपी, तहसीलदार कालपी और प्रधान कोषाधिकारी को शामिल किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर उक्त अधिकारियों ने उपस्थित होकर हरिकृष्ण बाथम की मौजूदगी में तिजोरी का लाॅक काटकर उसे खुलवाया तो तिजोरी एकदम खाली थी। हालांकि इस एंटी क्लाइमेक्स के बावजूद लोग अभी भी तिजोरी को लेकर रहस्यपूर्ण कानाफूंसी करने में मशगूल बने हुये हैं।







Leave a comment