सिरसाकलार-उरई।
जिले में विद्युत व्यवस्था सर्वत्र लड़खड़ा गयी है। जिसके चलते लोग आंदोलित हो रहे हैं। बढ़ता तनाव किसी दिन बड़ी घटना का सबब बन सकता है। इसकी एक बानगी रविवार को सामने आयी जब हदरूख फीडर में एक सप्ताह से ज्यादा समय से खराब बड़े ट्रांसफार्मर को अभी तक न सुधरवाये जाने से संत्रास झेल रहे लोगों के सब्र का बांध टूट गया और दर्जनों की भीड़ फीडर का घेराव करने को पहुंच गयी।
मालूम रहे कि हदरूख फीडर जगतपुरा अहीर रोड पर बना है। जिसमें रखा बड़ा ट्रांसफार्मर कई दिनों से फुका हुआ था। नतीजतन बिजली की आपूर्ति गड़बड़ाई हुयी थी। उमस का मौसम होने के कारण लोगों को घंटाभर भी बिना बिजली के रहना दुश्वार बना है फिर भी बिजली विभाग ने अभी तक सुनवाई नहीं की। जिससे लोग उग्र हो गये और उन्होंने जगतपुर अहीर गांव पहुंचकर फीडर को घेर लिया। सूचना मिलने पर अधिशासी अभियंता द्वितीय एसडीओ कौशलेन्द्र सिंह, जेई नवीन आदि मौके पर पहुंच गये और उन्होंने ग्रामीणों से काफी मिन्नत की तब लोगों का गुस्सा शांत हो सका। बिजली विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दो दिन के अंदर वे फुका ट्रांसफार्मर ठीक करा देंगे।







Leave a comment