उरई।
कैलिया पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया जो अंतर्राज्यीय अपराधी निकला।
कैलिया के थानाध्यक्ष रामप्रकाश के मुताबिक उसने बताया कि वह ग्राम भड़ारी से मोटर साइकिल चोरी करके आज ठिकाने लगाने के लिये ले जा रहा था तभी पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम भूपेन्द्र निवासी जमुहा थाना लहार जिला भिंड बताया गया। उसके पास मिली मोटर साइकिल बजाज प्लेटिना है जिसे उसने 20 जुलाई को उठाया था। आरोपित इससे पहले थाना लहार में अंकित पाॅक्सो एक्ट में वांछित रहा है।







Leave a comment