उरई।
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने शहर में तीन आंगनबाड़ी केन्द्र गोद ले रखे हैं जिनका उन्होंने सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुनीता वर्मा केन्द्र इन्दिरानगर वार्ड 11, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा देवी न्यू पटेल नगर वार्ड 16 एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनीता गोयल केन्द्र सुशील नगर वार्ड 17 मौके पर उपस्थित मिलीं। स्थिति भी संतोषजनक रही। विधायक ने शुष्क राशन के रूप में दिये जाने वाले पुष्टाहार के बावत जानकारी ली तो बताया गया कि प्रत्येक माह ड्राई राशन मिलता है। साथ ही केन्द्रों पर उपलब्ध पुष्टाहार वितरण पंजिका का सत्यापन किया गया।
आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तखार अहमद ने सम्भव अभियान के संबन्ध में जानकारी देते हुये आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को केन्द्र पर पंजीकृत गंभीर कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मेडिकल जांच कराकर एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दिये गये ताकि बच्चों को सुपोषित किया जा सके। इस मौके पर विमलेश आर्या बाल विकास परियोजना अधिकारी उरई शहर, कमलेश स्वर्णकार मुख्य सेविका एवं कार्यकत्री अफसर जहा और गौरा देवी उपस्थित रहीं।







Leave a comment