उरई।
कैलिया थाना क्षेत्र के पीपरी कला गांव में खेत में काम कर रहा एक युवक वज्रपात की चपेट में आ गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोंच में ले जाये जाने पर डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी श्रीराम उम्र लगभग 35 वर्ष आज जब खेतों मंें काम कर रहा था तभी बिजली कड़की और जमीन पर गिरी जिसकी चपेट में श्रीराम आ गया। इस हादसे से भयभीत ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गयी। इसी बीच परिजन आनन फानन उसे लेकर कोंच के सामुदायिक अस्पताल ले गये जहां डाॅक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान सूचना पाकर एसडीएम व तहसीलदार भी अस्पताल पहुंच गये थे।







Leave a comment