लखनऊ।
प्रदेश के जाने माने पत्रकार और राज्य के पहले सूचना आयुक्त ज्ञानेन्द्र शर्मा के जन्म दिवस पर राजधानी के पत्रकारों की ओर से एक गरिमापूर्ण समारोह का आयोजन प्रेस क्लब में किया गया जिसमें लखनऊ और आस पास के तमाम प्रमुख पत्रकार मौजूद थे। पत्रकारों ने उन्हें लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड देकर उनका उत्साहपूर्ण अभिनंदन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी मौजूद रहे।
ज्ञानेन्द्र जी मूल रूप से झांसी के मऊरानीपुर के निवासी हैं जिसके कारण उन्हें बुंदेलखण्ड के लोग अपना सबसे बड़ा जीवित गौरव घोषित कर उनकी अभ्यर्थना करते हैं। इस क्रम में उक्त समारोह में बंुदेलखण्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद के अध्यक्ष महेन्द्र तिवारी एडवोकेट ने अंचल के प्रतिनिधि के रूप में उनके स्वागत अभिनंदन के लिये कार्यक्रम में भागीदारी की।
इस दौरान बुंदेलखण्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्निहोत्री ने उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में सम्मान सार पत्रिका का लोकार्पण कराया। महेन्द्र तिवारी ने कहा कि वे कामना करते हैं कि इसी तरह ज्ञानेन्द्र जी जब अपने जन्म की शताब्दी पर होंगे उनका बहुत बड़ा अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित कराया जायेगा। उन्होंने ज्ञानेन्द्र जी की बहुत लंबी उम्र की दुआ मांगी।






Leave a comment