उरई।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की जिला इकाई के तत्वावधान में प्रदर्शन कर आज जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को छैः सूत्रीय ज्ञापन भेजा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्राथमिक विद्यालयों में पिछले 22 वर्ष से शिक्षा मित्र गांव के गरीब, शोषित, वंचित बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं। लेकिन प्रदेश के डेढ़ लाख के लगभग शिक्षा मित्रों की आर्थिक हालत बहुत कम मानदेय मिलने की वजह से दयनीय बनी हुयी है। हालत यहां तक खराब है कि प्रतिदिन औसतन 4-5 शिक्षा मित्र तंग हाली में अपनी जान गवां देते हैं। इसे देखते हुये शिक्षा मित्रों की मांग है कि नियमावली में संशोधन कर उन्हें फिर से समायोजित व नियमित किया जाये। समायोजन की प्रक्रिया पूर्ण होने तक 12 माह 62 वर्ष की सेवा सुरक्षित करते हुये सम्मानजनक मानदेय दिया जाये। टेट पास शिक्षा मित्रों को नियमों में शिथिलता देते हुये सहायक अध्यापक पद पर नियमित किया जाये। आदि।
ज्ञापन पर संघ के अध्यक्ष इंद्रजीत गुप्ता, मंत्री राधाकृष्ण द्विवेदी, काशीप्रसाद राठौर, सुनीता, विभा देवी, प्रदीप कुमार, प्रवीण कुमार प्रजापति, कृष्णकुमार शुक्ला, अवधेश कुमार, प्रदीप तिवारी, समरथ पाल, आशीष कुमार, केदार पाल, राजपाल, कल्पना और नरेन्द्र राजपूत आदि के हस्ताक्षर हैं।







Leave a comment