विद्यालय परिसर की ओर खोल दी मकान की ऊपर मंजिल की खिड़की, अवांछनीय हरकत से शिक्षक और छात्र त्रस्त


रामपुरा-उरई।
थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुरा में प्राथमिक विद्यालय भवन के परिसर की ओर एक दबंग ने अपने मकान की दरवाजेनुमा खिड़की खोल रखी है जहां से होकर वह घर का कूड़ा कचड़ा विद्यालय परिसर में फेंकता है। नतीजतन विद्यालय का शैक्षणिक माहौल प्रभावित हो रहा है। इस अवांछनीय हरकत को लेकर मकान मालिक को प्रशासन का कोई डर महसूस नहीं हो रहा जो उसके दुस्साहस का परिचायक है।
मालूम रहे कि ग्राम मानपुरा में प्राथमिक विद्यालय की चहार दीवारी से सटा राकेश कुमार का घर है जिसने अपने मकान के ऊपर की मंजिल के कमरे की दरवाजेनुमा खिड़की विद्यालय भवन के परिसर की ओर खोल रखी है। परिणाम स्वरूप दुकान के अंदर होने वाली हलचलों से उत्पन्न आवाजों के कारण पढ़ाई के समय शिक्षकों व नौनिहाल छात्रों का ध्यान उचाट हो जाता है। मकान की साफ सफाई का कूड़ा करकट विद्यालय परिसर में फेंकने से भी उक्त मकान मालिक बाज नहीं आता जिसपर शिक्षकों और छात्रों को जबरदस्त आपत्ति है।
इस संदर्भ में मानपुरा के प्रधान इंद्रजीत सिंह से जानकारी की गयी तो उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर की ओर राकेश की खिड़की होने की जानकारी उन्हें है। लेकिन विद्यालय स्टाफ की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं की गयी है। उनकी लिखित आपत्ति मिलने पर खिड़की बंद कराने के लिये अधिकारियों से संपर्क किया जायेगा।

Leave a comment

Recent posts