सिरसाकलार-उरई।
ग्राम भिटारी में बाहर व्यवसाय कर रहे एक युवक के घर में परिवार की अनुपस्थिति के कारण गत दिनों सोने चांदी के आभूषणों सहित तमाम सामान की चोरी हो गयी थी। इस मामले में ग्रह स्वामिनी ने गांव के युवक को नामजद करते हुये थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी। थाना पुलिस ने तत्परता से इसकी छानबीन की और मंगलवार को नामजद युवक को गिरफ्तार कर चोरी गया पूरा सामान बरामद कर लिया।
भिटारी के कुंवर सिंह का पानीपूड़ी का धंधा पानीपत हरियाणा में जम गया है जिसके कारण वे अपनी पत्नी पानकंुवर को लेकर घर में ताला डालकर पानीपत आ गये थे। हाल में जब वे पानीपत से वापस लौटे तो उन्हें घर के ताले टूटे मिले और सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखा सोने का एक टूटा बाला, हाथफूल, तोड़ियां, सोने की एक चूड़ी, चांदी की बिछिया, चांदी के सिक्के और बच्चों के हाथ पैर के चूड़ा गायब मिले।
उनकी पत्नी पानकुंवर ने चोरी को लेकर गांव के सत्यम को नामजद करते हुये थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिस पर थाना प्रभारी दिनेश कुरील ने गहन छानबीन की और सत्यम को आज मलथुआ चौराहे पर दबोच लिया। जहां वह तमंचा जेब में रखे जा रहा था। उसकी निशानदेही पर चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया गया। थाना प्रभारी दिनेश कुरील ने अनुमान जाहिर किया कि चोरी की वारदात 30 मई से 24 जुलाई के मध्य हुयी होगी। सत्यम को विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।







Leave a comment