उरई | अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद की जिला इकाई के तत्वावधान में बुधवार को ग्राम हदरुख स्थित शहीद भवन में पूर्व विधायक और शहीद भवन के संस्थापक सतराम सिंह सेंगर की अध्यक्षता में कारगिल विजय दिवस पूरी गरिमा के साथ मनाया गया | इस अवसर पर गोष्ठी आयोजित कर कारगिल शहीद बिलौन्हा निवासी हवलदार सरमन सिंह और जिले के सीमा पर अन्य युद्धों में वीरगति प्राप्त करने वाले जवानों का पुण्य स्मरण किया गया | कहा गया कि उनका शौर्य और बलिदान देश के लिए मर मिटने की प्रेरणा देता रहेगा | मुख्य अतिथि , अन्य गणमान्यों , एन सी सी के अधिकारियों और कैडिटों ने इस दौरान शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाया |
कार्यक्रम को सफल बनाने में हदरुख निवासी झल्लू भदौरिया का विशेष सहयोग रहा | पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारियों कैप्टन मास्टर सिंह , कैप्टन महेंद्र सिंह , कैप्टन गंगाराम पाल , सूबेदार मेजर आशाराम दोहरे , सूबेदार रूपराम पाल , सूबेदार एच एस भदौरिया , सूबेदार मेजर अमर सिंह , सूबेदार बलराम पाल , लेफ्टिनेंट राम शंकर राठौर , सूबेदार बाबू सिंह , सूबेदार अर्जुन सिंह व आई ओ बी संगठन के उपाध्यक्ष हवलदार आशुतोष प्रजापति ने विचार प्रकट किये | सूबेदार गंगादीन , सूबेदार राजेश सिंह तोमर , सूबेदार रघुराज सिंह , सूबेदार मेजर कल्याण चन्द्र और हवलदार राम भरत पाल की भी उत्साहपूर्ण सहभागिता रही |







Leave a comment